बागेश्वर धाम में किस देवता की मान्यता है और यह भारत में कहाँ है

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है । एक भारतीय हिंदू हनुमान भक्त और कथावाचक है। जिन्हें लोग बागेश्वर धाम महाराज के नाम से जानते है। शास्त्री जी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर हैं। बागेश्वर धाम छतरपुर जिले के छोटे से गांव गड़ा में स्थित है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धाम के मुख्य व प्रधान पुजारी के रूप में कार्यरत हैं। भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के लिए पूरे भारत से लोग धाम जाते है

हमारे भारत में बहुत से सिद्ध धाम हैं जहाँ भक्त पूरी श्रद्धा के साथ दर्शनों के लिए जाते हैं। इन धामों में जाकर सभी श्रद्धालु अपने कष्टों से मुक्ति पाते हैं। ऐसे ही धामों में से एक है दिव्य दरबार श्री बागेश्वर धाम सरकार, जिस से लाखों लोगों की श्रद्धा जुडी है। ये सुप्रसिद्ध धाम भगवान बालाजी यानी श्री हनुमान जी का मंदिर है, जो कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। ये एक पावन और प्रमुख तीर्थस्थल है जहाँ पर बड़ी संख्या में लोग अपनी अपनी समस्याओ और मन्नतों के लिए आते हैं। श्री हनुमान जी की कृपा से यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की सभी समस्याओं का निराकरण हो जाता है।

Shri Bageshwar Dham Sarkar कैसे पहुंचे ?

हवाई मार्ग से – यदि आप हवाई मार्ग फ्लाइट से आना चाहते हैं तो आप को Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur के नज़दीकी एयरपोर्ट यानी कि खजुराहों एयरपोर्ट पर उतरना होगा। आप इस के अपने क्षेत्र से एमपी के खजुराहो एयरपोर्ट तक पहुंचने की फ्लाइट चेक कर सकते हैं। या फिर आप दिल्ली से डायरेक्ट खजुराहों एयरपोर्ट के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। इसके बाद खजुराहो एयरपोर्ट से आप बस या टैक्सी से छतरपुर पहुंचे और फिर बाकि का रास्ता सड़क मार्ग से पूरा कर सकते हैं।
सड़क मार्ग से – यदि आप स्वयं के वाहन से आ रहे हैं तो आप को को सबसे पहले छतरपुर पहुंचना होगा। आप चाहें तो इसके लिए बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur ) के लोकेशन को गूगल मैप के जरिये देख सकते हैं। और फिर उसका अनुसरण करते हुए छतरपुर पहुंचे। इसके बाद आप को यहाँ से 35 किलोमीटर दूर खजुराहों पन्ना मार्ग पर पहुँचना होगा। यहाँ पहुँचने पर आप को घड़ा टावर दिखेगा , जहा से आप को गांव गढ़ा में 3 किलोमीटर अंदर Bageshwar Dham Sarkar जाना होगा।

ट्रेन से – यदि आप ट्रेन से आते हैं तो अपने क्षेत्र से आप को छतरपुर मध्यप्रदेश के लिए जाने वाली ट्रेन देखनी होगी। फिर आप को बस या टैक्सी से छतरपुर से 33 किलोमीटर खजुराहो पन्ना पहुंचना होगा। खजुराहो पन्ना पहुँचने के बाद आपको 3 किलोमीटर गंज नाम की जगह से और अंदर आना होगा जहाँ आप बागेश्वर धाम पर पहुंच जाएंगे।

बस से – यदि आप बस से आने की सोच रहे हैं तो आप को अपने नज़दीकी बस अड्डे जाकर आपको छतरपुर मद्यप्रदेश के लिए बस चेक करनी होगी। आप इसे ऑनलाइन भी चेक करके बुक कर सकते है।

1 thought on “बागेश्वर धाम में किस देवता की मान्यता है और यह भारत में कहाँ है”

Leave a Comment