बहुत सारे भक्तो के सामान्य प्रसन
प्रसन:- बागेश्वर धाम छतरपुर से कितने किलोमीटर है.
छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी 24.4 किलोमीटर है और छतरपुर सिटी से बागेश्वर धाम की दूरी 27 किलोमीटर है।
प्रसन:- दिल्ली से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है।
उतर :- दिल्ली से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 444 किलोमीटर है। अपनी निजी गाड़ी या बस से आप 12 घंटे का सफर तय करके आप बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।
प्रसन:-बागेश्वर धाम सर्कार में क्या पैसे लगते हैं?
उतर :- बागेश्वर धाम सरकार में कोई फीस नहीं लगती यह पूर्णतः निशुल्क है बल्कि आपको वहां जाने पर दोनों टाइम का भोजन और ठहरने की सुविधा भी है।