When Pandit Dhirendra Shastri’s pocket was cut. || जब पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की जेब कट गई

आज कल चमत्कार को लेकर चर्चा में आये बागेश्वर धाम सर्कार वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ट्रेन नें बिना टिकट पकड़े जाने के सवाल पर एक इंटरव्यू में कहा कि मथुरा में किसी जेबकतरे ने उनकी जेब काट ली अब पैसे और टिकट दोनों चले गए अब करे तो क्या करे तभी उन्हें अपने ईस्ट हनुमान से पेरणा मिली की तुम चिंता मत करो चलो चढ़ जाओ AC डब्बे में फिर क्या था शास्त्री जी भी लेकर बालाजी हनुमान का नाम लेकर चढ़ गए AC डब्बे में और डब्बे में कोई सीट खली तो थे नहीं खड़े हो गए बाथरूम के पास तभी वहां उनकी ट्रेन TT से मुलाकात हो गई। TT के टिकट मांगने पर शास्त्री जी बोले टिकट होता तो यहाँ खड़े रहते क्या। TV इंटरव्यू में शास्त्री जी बोले की ये भी दुनिया को बता देना कि मैं ट्रेन के टीटी से ही 1100 रुपये लेकर लौटा थ। इस पर उन्होंने आगे कहा की , ‘अपने वाईवाई के दम पर उसके बाप का नाम बताकर लेकर आए थे.’।

 

Leave a Comment